गोरेयाकोठी मे विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

बच्चों के प्रतिभा को देखने के बाद गोरेयाकोठी बीईओ कौशल किशोर ने बच्चो को सराहा

पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ

गोरेयाकोठी/सिवान – आदर्श ज्ञान केंद्र बरारी में मंगलवार को बच्चों में अन्वेषण एवं रचनात्मक विकास के लिए विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में कक्षा 2रा से 8वी के छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान शिक्षक ने प्रमुख रूप से शामिल होकर प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं का अपने विचारों को प्रस्तुत करना तथा कक्षा शिक्षण को प्रोत्साहित करना था। अनामिका एवं सुप्रिया ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है। स्कूल के बच्चों में विज्ञान के प्रति गहरी जागरूकता है। बच्चों द्वारा बनाए गए सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सर्जिकल स्ट्राइक के माडल की काफी सरहाना की। इस तरह के आयोजित कार्यक्रम से छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। दीपक सर ने कहा कि आयोजन से छात्राओं में मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।

गोरेयाकोठी बीईओ कौशल किशोर ने कहा कि आदर्श ज्ञान केंद्र बरारी के छात्राओं को उनके प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कई अवसर प्रदान किये जाते हैं। जिन छात्राओं को संसाधन की कमी होगी उसे विद्यालय परिवार भी पूरा करने का काम करेगा। विद्यालय की प्राचार्या तारक नाथ प्रसाद ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं हमेशा इन तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। विद्यालय परिवार की ओर से छात्राओं को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का काम करें। इस प्रदर्शनी में यहां के छात्राओं के कई तरह के माडल बनाकर लोगों के बीच रखने का काम किया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।

मौके पर वेद प्रकाश, तरवेज़, प्रियांशु कुमार, डा विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु सर, परशुराम सर, हरेराम सर, अखिलेश सर, जागेश्वर त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

Previous articleग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा का अलख जगा रहे मंतोष एवं उनकी टीमें.
Next articleममेरा भाई निकला हत्यारा, वार्ड पार्षद नईम असरफ की गोली मार हत्या मामला का पुलिस ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here