पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ
सिवान – सिवान मे नगर परिषद का चुनाव अब अपने आखिरी दौर मे चल रहा है. मंगलवार को सिवान नगर परिषद वार्ड 09 क़ी प्रत्याशी ई. स्मृति कुमुद ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ गली गली जानता से अपने पक्ष मे वोट देने क़ी अपील करती हुई देखी गईं.।
ई. स्मृति कुमुद ने अपने पूरे वार्ड वासियो का घर घर जाकर आशिर्वाद मांगा और अपने पक्ष मे समर्थन मांगा । लोगों से कहा आप लोगो का आशिर्वाद चाहिए । इसलिए आज आशिर्वाद लेने फिर से घर तक आया हूं । आगे उन्होंने आगामी 28 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के दिन वोट डालने घर से जरूर निकले और अपने मत का प्रयोग जरुर करे.