पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ
नौतन(सिवान) – नौतन प्रखंड के सिसवाँ गाँव में महावीरी क्रिकेट टूर्नामेंट के.फाइनल मैच में गंधर्पा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। बता दें कि सिसवाँ में विगत सप्ताह से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था, जिसके फाइनल में हथुआ और गंधर्पा की टीम पहुंची थी। फाइनल मैच रविवार को खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुखिया एवं मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पार्षद बेबी देवी मौजूद रहीं । अंपायर ललन यादव ने अंपायर शहादत हुसैन की मौजूदगी में टॉस कराया, जिसमें गंधर्पा के कप्तान रॉबिन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गंधर्पा की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 59 रन बनाकर हथुआ के सामने जीत के लिए 60 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी हथुआ की टीम 49 रनों पर ही सिमट गई । मैन ऑफ द मैच गंधर्पा टीम के खिलाड़ी विक्रम सोलंकी को, जबकि मैन ऑफ द सिरीज़ प्रमोद भरत साह को दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद बेबी देवी, मुरारपट्टी पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि दीनदयाल बीन द्वारा संयुक्त रूप से उपविजेता टीम के कप्तान इम्तियाज अली तथा विजेता टीम के कप्तान रॉबिन सिंह को ट्रॉफी दिया । वहीं पूर्व मुखिया ने दोनों टीम के कप्तानों को पाँच-पाँच सौ रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके कमिटी के अध्यक्ष ध्रूव यादव, सचिव बंटी मिश्र, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्र, सिक्की मिश्र, पवन कुशवाहा, मदन यादव, पचफेड़ा के बीडीसी कलिन्द्र यादव, मदन यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे