कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ गोरेयाकोठी/सिवान – रविवार को राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने प्रेस रिलीज करते हुए सभी जिला के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की. इसी सम्बन्ध मे राष्ट्रीय लोजपा सिवान जिला के जिलाध्यक्ष के रूप मे विवेक रंजन को बनाया गया है। आपको बता दें कि विवेक रंजन मूल रूप से बसंतपुर प्रखंड के ग्राम – पोस्ट बैजू बरहोगा के रहने वाले हैं. इनकी धर्मपत्नी रजनी रंजन पिछले बार जिला पार्षद पद से चुनाव लड़ी थी. जिनको हार का सामना करना पड़ा था.*युवाओ के चहेते है विवेक रंजन*पिछले 3 सालो मे देखा जाए तो विवेक रंजन युवाओ एवं नौजवान साथियो का यूथ आईकान बन कर उभर रहे है. उनके द्वारा गोरेयाकोठी विधानसभा के तीनो प्रखंडो मे गरीब असहाय लोगो को सहयोग किया जा रहा है. समाज में हो रहे कुरीतियों के खिलाफ हमेशा से आवाज बुलंद करने का हौसला रखते है. खास बात यह है क़ी विवेक रंजन एक युवा नेता है और युवाओ के दर्द को भली भाती समझते है. जिससे युवा वर्ग काफ़ी पसंद कर रहा है.*क्या कहते है विवेक रंजन* मीडिया से बात करते हुए विवेक रंजन ने बताया कि हमारे काम को देखते हुए पार्टी के द्वारा मुझे सिवान जिला का कमान सौंपा गया है. मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. भाटी ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है उस पद की गरिमा को कायम रखते हुए पूरे सिवान जिला के गरीब, शोषित तथावंचित लोगो के लिए काम करूंगा.

Previous articleनीतीश बाबू के शराबबंदी कानून से भाजपा में इतनी बौखलाहट क्यों – ई. बिपिन कुशवाहा
Next articleआज्ञा मे वाहन ने बाइक सवार को रौदा, इलाज के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here