दरौंदा पंचायत उपचुनाव के लिए 54.51% पड़े वोट
सबसे अधिक मतदान केंद्र संख्या 71 पर 61.33 प्रतिशत मतदान हुए.
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
दरौंदा/सिवान – पंचायत उप चुनाव के लिए गुरुवार को शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में चार मतदान केंद्र बनाया गया था. पंचायत उप चुनाव में गुरुवार को चार पंचायत में मतदान केंद्र पर दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतदान केंद्र संख्या 67 मकतब दरौंदा पर कुल 622 वोटर में से 311 अथार्त 50 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं मतदान केंद्र संख्या 71 मध्य विद्यालय दरौंदा अवस्थित पिपरा पर कुल 450 वोटर में से 276 अर्थात 61.33 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान केंद्र संख्या 144 राय के रसूलपुर पर कुल 566 वोटर में से 320 अर्थात 56.54 प्रतिशत वोट पड़े. वही मतदान केंद्र संख्या 176 मध्य विद्यालय कमसाडा पर कुल 655 वोटर में से 343 अर्थात 52.37 प्रतिशत वोट पड़े. चारो मतदान केंद्र पर कुल 1250 वोट पड़े यानी 54.51 प्रतिशत मतदान हुए. इस तरह दस प्रत्याशियो का किस्मत ईवीएम में बंद हो गया है. पंचायत उप चुनाव प्रशासन की देख रेख में शांति तरीके से संपन्न हो गई.