शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह रामकथा को लेकर निकली भब्य कलश यात्रा.
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
दरौंदा। प्रखंड के खडसरा में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में बालिकाओं, महिलाओं यज्ञ के मुख्य यजमान ने कलश यात्रा में शामिल हुए. ग्रामीणों के सहयोग से बने भब्य मंदिर आस्था और श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन गया है.
रामकथा तथा कृष्ण महिमा का वर्णन बृंदावन से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचिका राधे कृपा साक्षी जी के मुखारविंद से होगा, जहां भक्तगण कथा श्रवण कर जीवन को धन्य बनायेंगे.
वृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से 11000 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाली, जिसको लेकर पाण्डेयपुर ग्रामवासियों ने स्वागत किया तथा जल पिलाने की व्यवस्था रखी थी. वही चंचौरा बाजार पर लोगों ने सड़क को साफ किया था कि भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा के साथ निकली कलश यात्रा पुरे ईलाके को भक्तिमय बना दिया. जय श्री राम के जयघोष से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया था.
यज्ञाचार्य सुमंत कुमार तिवारी के सानिध्य में पं नन्हे बाबा , राकेश चौबे, वेदनारायण पाण्डेय, युगल किशोर दीक्षित, संजय कुमार पाण्डेय के मंत्रोंचारण से पुरा वातावरण गुंज उठा. कलश यात्रा में चंदन सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, विकास सिंह, बिट्टू सिंह, राहुल सिंह, भानुप्रताप सिंह, विशाल सिंह,सुभम कुमार सिंह, दिनेश सिंह, विवेक सिंह, प्रवीण सिंह ,आलोक कुमार श्रीवास्तव नन्हे, रितेश, नवीन, गोलू, अंकित कुमार ,अर्जुन, अरुण कुमार , पवन कुमार सिंह, रोहित श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव,विवेक कुमार सिंह, अजीत कुमार ,अंकित कुमार, रंजन सिंह, उज्जवल सिंह ,मन्नू सिंह, सोनू सिंह, मनीष सिंह, सुभम कुमार के अलावे आस पड़ोस की ग्रामीण जनता शामिल हुई.