जिला अध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा के नेतृत्व में अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डॉ. आंबेडकर के जीवन पर परिचर्चा का आयोजन, राजद नेताओं ने लिया हिस्सा
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
गोरेयाकोठी/सिवान – गोरियाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ स्थित शिखर जल (पानी प्लांट) में बुधवार को प्रदेश राजद कार्यालय के निर्देश पर विधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन वृत्त पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विपिन कुशवाहा ने की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अकरम सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान जलाने वालों तथा देश बेचने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें तीन प्रतिज्ञा करनी है। पहला अपने बच्चों को पढ़ाना है। दूसरा नशा मुक्त समाज बनाना है। तीसरा अंधविश्वास को मिटाना है। हम सबों को मिलकर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है। विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर एक नए बिहार का निर्माण करना है। जिला अध्यक्ष विपिन कुशवाहा द्वारा बैठक मे सभी सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के आगे बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों को संबोधित करने का मौका दिया गया। इस मौके पर उपस्थित रेयाजुल हक राजु, इरशाद आलम, मुज़फर इमाम, पिंकु जयसवाल, बिटेन सिंह, मो. शेहरम, प्रभुनाथ यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, ललन महतो, अजीम हुसैन, कन्हैया यादव, मैनुद्दीन अंसारी आदि मौजूदथे ।