शादी में सहयोग किए जाने की हो रही सराहना
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ बिहार
बड़हरिया/सीवान (चौथी वाणी) – प्रखंड़ के जोगापुर पटेल नगर में एक गरीब परिवार में बच्ची की शादी को लेकर सामाजिक लोगों ने पहल की है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह पटेल और नवीन सिंह पटेल ने जोगापुर पटेल नगर के निवासी कन्या की शादी में सहायता राशि मुहैया कराई है। उन्होंने कहा है कि गरीब की शादी में सहयोग करना बहुत नेक काम है।