बाबा साहब का मिशन अधूरा, राष्ट्रीय जनता दल करेगा पूरा – ई. बिपिन कुशवाहा

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

सिवान – सोमवार को सिवान के जिलाध्यक्ष इंजीनियर बिपिन कुशवाहा जी के नेतृत्व में प्रखण्ड पचरुखी के सुपौली में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखंड स्तरीय भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित कर अंबेडकर जी के विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने को संकल्पित किया वही मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा बाबा साहब के सविधान ढाँचा को तोड़ने की कोशिस की जा रही है ऐसी सविधान विरोधी भाजपा सरकार को 2024 में उखाड़ फेकने का दृढ़ संकल्प लिया ।
मौके पर में प्रदेश से मुख्य वक्ता के रुप में आए अकरम सिद्दीकी साहब , प्रोग्राम प्रभारी बड़हरिया विधायक बच्चा पाण्डेय जी , इरशाद खान जी , ललन यादव जी , सिपाही मांझी जी , हिरदया यादव जी , चुनमुन मांझी जी , रविन्द्र प्रभाकर ज़ी , अम्बाला लाल प्रसाद जी , आशुतोष कुमार राम जी , प्रभाकर पाण्डेय जी , राहुल कुशवाहा जी , नरेश साह जी आदि राजद के सभी सम्मानित नेतागण को कार्यक्रम की सफलता हेतु हृदय से आभार प्रकट करता किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here