बड़हरिया – बैंक परिसर से ग्राहक का 30 हजार रूपए की चोरी

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

बड़हरिया/सिवान – बड़हरिया सेंट्रल बैंक परिसर से गुरुवार को एक वृद्ध पेंशन धारी से 30 हजार रूपए की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई। बताते चलें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी रिटायर्ड शिक्षक महमूद बाबू बताए जाते हैं। गुरुवार को सेंट्रल बैंक शाखा बड़हरिया से अपने पेंशन की 30 हजार रुपए की निकासी कर बैलेंस जानकारी के लिए दूसरे काउंटर पर पहुंचे। की चोर द्वारा पॉकेट से रुपए की चोरी कर ली गई। और चोर मौके से फरार हो गया। बैंक परिसर में ही जब रिटायर शिक्षक महमूद बाबू को इस बात की जानकारी हुई तो। बैंक परिसर में ग्राहकों के बीच सनसनी फैल गई। और बैंक ग्राहक सहम से गए। तत्पश्चात इसकी सूचना बैंक प्रबंधक के अनुपस्थिति में बैंक के एफो को दी गई। बैंक के एफो द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। तो एक युवक कमरे में पैसा निकालते हुए कैद हो गया है। घटना 11.15 दिन की बताई जाती हैं। घटना के 2 घंटे बाद थाने के पीएसआई कुमारी वंदना बैंक ड्यूटी में पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी। उस समय पत्रकारों द्वारा चोरी के विषय में जानकारी लेने पर पीएसआई कुमारी बंदना ने चोरी के विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा की बैंक द्वारा चोरी की सूचना नहीं दी गई है। तत्पश्चात पीएसआई बंदना कुमारी ने मामले के विषय में जानकारी प्राप्त कर बैंक के एफो को चोरी का आवेदन और सीसीटीवी कैमरा का फुटेज साथ संलग्न कर देने को कहा और बैंक परिसर से बाहर निकल गई।इस प्रकार बैंक परिसर से बैंक ग्राहकों की रुपए की चोरी होना। बैंक की सुरक्षा ड्यूटी में लगे चौकीदार तथा पुलिसकर्मियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here