बड़ी खबर – बडहरिया में दर्जनों शराब भट्टियो को किया ध्वस्त
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
बड़हरिया – बड़हरिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ रविवार को छापेमारी कर दर्जनों शराब भट्टी ध्वस्त कर दिया। साथ ही हजारों लीटर तैयार महुआ मीठा को बहा दिया गया। तथा शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया। थाने के एएसआई राजकुमार कश्यप अपने पुलिस बल और स्थानीय चौकीदार के सहयोग से कुवही व औराई गांव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। वही कारोबारी मौके से भाग निकले। एएसआई राजकुमार कश्यप ने बताया कि जांच कर अवैध शराब की भट्टीया संचालित करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बड़हरिया पुलिस आए दिन शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्टियों को ध्वस्त कर रही है। वही देसी शराब कारोबारी अपना जगह बदल कर फिर अपना नई भट्टियों का निर्माण कर शराब की बिक्री शुरू कर देते हैं।वही कुवही में पुलिस द्वारा दर्जनों बार शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया जा चुका है। तथा अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है। थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती हो रही है।