बड़ी कामयाबी – चांदपुर मे चोरी के जेवर व नगद रुपये के साथ थानाध्यक्ष ने रंगे हाथ चोर को किया गिरफ्तार
एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को मिली बड़ी सफलता
हसनपुरा से अभिमन्यु अग्रवाल की रिपोर्ट
हसनपुरा – एक कहावत है मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता की वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।ठीक ये बात हसनपुरा एम एच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर पर बैठती है।दरअसल मामला एम एच नगर थानाक्षेत्र के चांदपुर गांव मे बीती रात्री को चोरी होती है।चोरी की सूचना थानाध्यक्ष व पुअनी राहुल कुमार सिन्हा को मिलती है सूचना मिलते ही चोरी हुए स्थान पर पहुंच जाँच पड़ताल कर छापेमारी करना शुरु कर दिया जाता है और छापेमारी मे बहुत बड़ी सफलता हाथ लगती है तथा चोर को चोरी किये गये समान के साथ गिरफ्तार कर लिया जाता है। पूछताछ के बाद चोर ने स्वीकार करता है की चोरी हमने ही किया है।आये नजर डालते है जिस घर चोरी हुआ था उस घर की महिला से बात करते है।चांदपुर निवासी आसकिशोर सिंह की पत्नी नीतू देवी ने थाना मे आवेदन दे कर कहा की बीती रात्री मे बाहर अपने बच्चे के साथ शौच करने गई थी शौच के बाद घर आकर पँखा चला कर सो गई।जब सुबह करीब तिन बजे जगी तो देखा की मेन गेट खुला हुआ है और कमरे मे रखा पेटी का ताला टूटा हुआ है।जब मै हो हल्ला कर अपनी बच्चे को जगा कर देखी तो सारा समान बिखरा हुआ है और पेटी मे रखा दो जोड़ा सोने का कान का बाली,एक जोड़ा सोना का झुमका,एक सोना का चैन,तिन पीस सोने का मंगलसूत्र,तिन पीस सोने का अंगूठी,दो जोड़ी चांदी का पायल, 45 पीस कीमती साड़ी,नगद पचास हजार रुपये,रेडमी कम्पनी का एक एंड्रोवाइड मोबाइल जिसका नंबर 9523057793 और एक उजला कलर का छोटा मोबाइल चोरी हो गया।साथ ही आवेदिका के निशानदेही पर चोरी किया हुआ चोर थानाक्षेत्र के चांदपुर निवासी अनिल सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह को चोरी किया हुआ दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की आवेदिका द्वारा आवेदन प्राप्त कर चोर को त्वरित गिरफ्तार करते हुए तथा चोरी के समान को बरामद कर सिवान जेल भेज दिया गया है।