ब्रेकिंग – 5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद, महिला शराब धंधेबाज हुई फरार
पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन (बिहार)
हसनपुरा/सिवान – एम एच नगर थानाक्षेत्र कें अरंडा गांव मे स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देशी महुआ चुलाई शराब को बरामद किया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की गुप्त सूचना मिली की अरंडा निवासी सतन चौधरी की पत्नी ललिता देवी अपने दरवाजे पर शराब की बिक्री कर रही है।सूचना मिलते ही पुअनी अनिता कुमारी सिंहा ने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंची तो शराब धंधेबाज महिला ललिता देवी पुलिस को आते देख अपने दरवाजे के समीप पिले रंग के गेलेन को फेक पतली गली से भागने मे सफल हो गई।इस दौरान पुअनी अनिता कुमारी सिंहा ने पिले रंग को गैलेन को जब्त किया जिसमे पांच लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया गया। साथ महिला शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।