ब्रेकिंग – रघुनाथपुर मे डाॅ. सिंह ने दो टीभी मरीज को लिया गोद
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
रघुनाथपुर/सिवान – प्रखंड परिसर स्थित रेफरल प्रभारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने शनिवार को दो टीभी मरीज को गोद लिया । डॉ 0 सिंह ने बताया कि टी भी मरीज को स्वास्थ्य विभाग से प्रति महीना पांच सौ रूपये पौष्टिक आहार के लिए दी जाती है । जबकि विभाग के द्वारा रेफरल अस्पताल में सोलह मरीजों को गोद लेने का लक्ष्य दी गई है । वर्तमान समय में सात टीभी मरीजों को गोद ली गई है । डॉ 0 सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से बनारसी बैठा, चुन्नू मल्लाह, विद्यार्थी मांझी , उपेन्द्र कुमार आदि सात मरीजों को गोद ली गई है । इन लोगों पांच सौ रुपये की अतिरिक्त पौष्टिक आहार दी जायेगी । इस मौके पर डॉ 0अंजनी कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधन एम आलम, संदीप कुमार, रवि कुमार , अमीत कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।