ब्रेकिंग – सीवान में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ (बिहार)
सीवान (चौथी वाणी) – सीवान जिले में कोरोना से संक्रमित दो मरीज मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों में रघुनाथपुर का एक पुरुष और दूसरी जीरादेई की रहने वाली एक महिला है. दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की वजह से दोनों संक्रमित हुए हैं. दोनों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
चार दिनों से सर्दी, जुकाम और बुखार से थे पीड़ित
दरअसल, दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को चार दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. पहले तो स्थानीय स्तर पर दवा खाकर बीमारी को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन बीमारी ठीक नहीं होने पर रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर व रेफरल अस्पताल मैरवा में इलाज कराने गए. वहां डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया. सैंपल जांच के लिए आरटीपीसीआर केंद्र सदर अस्पताल भेजा गया. जहां कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. दोनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा उपलब्ध करा कर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.
संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी होगी जांच
कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनकी भी कोरोना जांच की जाएगी. एक सप्ताह के अंदर जितने लोगों के संपर्क में आए होंगे, उनकी सूची तैयार कर जांच कराने की तैयारी विभागीय स्तर पर की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि दो मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. दोनों मरीजों की वजह से अब दूसरे मरीजों में भी कोरोना वायरस फैलने की संभावना जताई जा रही है.
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरीके से अलर्ट मोड में आ गया है. साथ ही जिले में जितने भी रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्र है उन्हें भी अलर्ट कर दिया गया है. पर्याप्त मात्रा में दवाइयां स्टॉक कर ली गई हैं. सदर अस्पताल में 12 से अधिक ऑक्सीजन युक्त बेड के अलावा पर्याप्त ऑक्सीजन भी है. हालांकि अभी अलग से कोई वार्ड नहीं बनाया गया है. ज्यादा मामले आने के बाद अलग से वार्ड बनाया जाएगा.