ब्रेकिंग – गोपाल जी प्रसाद उच्च विद्यालय की छात्रा रुपम कुमारी ने लहराया परचम
पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ
गोरेयाकोठी/सिवान – मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी झलक रही थी तो वही बड़ा बहादुर पुर गाँव की रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री व गोपाल जी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्रा रुपम कुमारी ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 410 अंक प्राप्त किया है। पुत्री के इस उपलब्धि के बाद परिवार वालो के साथ-साथ पुरे गाँव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। वही परिवार के लोगो ने बताया की रुपम कुमारी हमेशा पढ़ाई मे रूचि रखती थी. सभी लोगो को रुपम कुमारी पर उम्मीद था. रुपम कुमारी के मार्गदर्शक एवं यूनिक एजुकेशन (पचपकडिया) के डायरेक्टर एजाज़ सर ने बच्ची की उज्जवल भविष्य की कामना की.