ब्रेकिंग – इस बार राजद के तरफ से सिवान वासियो को मिले नए जिलाध्यक्ष

सिवान के नए जिलाध्यक्ष बने ई. बिपिन कुशवाहा

पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ (बिहार)

सिवान – पिछले कुछ दिनों से राजद के जिलाध्यक्ष को लेकर चल रहे कयास पर विराम लग गया है। इस बार राजद के तरफ से सिवान वासियो को नए जिलाध्यक्ष मिले है. इस जिलाध्यक्ष का कमान युवा को दिया गया है. गोरेयाकोठी प्रखंड के काला डुमरा निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ई. बिपिन कुशवाहा को जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई है। उनके जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। बुधवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने ई. बिपिन कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। इसको लेकर पटना में उन्हें जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से संबंधित पत्र भी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा हस्तगत कराया गया।

श्री कुशवाहा के जिलाध्यक्ष बनने पर सोशल मीडिया के माध्यम से श्री कुशवाहा को बधाई देने वालों को तथा लग गई है. मीडिया से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर सौंपी है जिसको बखूबी हमें निभाना है. आगे उन्होंने बताया कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर बहुत ही मजबूती से राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से एक मिशाल पेश करना है. प्रखंड उपध्यक्ष अतुल विकास हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here