कर्नाटक में जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बताया मोहब्बत की जीत
हरिहांस कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने मनाया जीत का जश्न।
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
हुसैनगंज/सीवान – कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत पर प्रखंड कांग्रेस कमिटी हुसैनगंज के तत्वावधान में सोमवार को हरिहांस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से विजय की जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नफ़रत के बजार में मोहब्बत कि जीत हुई है। बिहार अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण तरीके से मिठाइयां बांटी। प्रचंड जीत की बधाई एक-दूसरे को देते नजर आयें,और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए । इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रहमानी ने कहा कि कर्नाटक की जीत आम जनता की जीत है।आने वाले समय में बिहार में भी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।कार्यकर्ता का कहना था कि कांग्रेस की यह जीत बताती है कि देश में धर्म की राजनीति और नहीं चलेगी।हमें बजरंबली से बैर नहीं है।कोई भी देश को धर्म के नाम पर नहीं तोड़ सकता है।
जीत के जश्न में शामिल होने किशनगंज से कांग्रेस के अल्पसंख्यक अध्यक्ष मिन्नत रहमानी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर जश्न मनाते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत अगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा कर रही है। हमने हिमाचल का चुनाव जीता,जनता में जन मुद्दे पर वोट दिया है। धर्म की राजनीति अब भारत में नहीं चलेगी। जनता भी समझ गई है कि हमें बजरंबली से कोई बैर नहीं है।वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद आसिफ ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था नफरत के बाजार में मोहब्ब्त की बाजार खोलेंगे। यह साबित हो गया है।कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर पता चल रहा कि कांग्रेस सिर्फ कुछ राज्यों में नहीं बल्कि पूरे देश में आने वाली है।जिस तरह से भाजपा का साउथ में अभी सफाया हुआ है उस तरह से आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश भर में सफाया हो जायेगा। वहीं राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बिहार में दो दिवसीय प्रोग्राम में बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पार्टी को मजबूत करने पर समिक्षा करेंगे।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अलाउद्दीन अहमद, अल्पसंख्यक विभाग सदस्य सरवर इमाम, कांग्रेस महासचिव फसिहुजममा,उपाध्यक्ष मो आसिफ, सुहैल अंसारी, पप्पू अजीज समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
जीत के जश्न में डुबी कांग्रेस, 138 सीटों पर चल रही आगे
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद आज का दिन कांग्रेस के लिए वो दिन है जब कांग्रेस को कोई बड़ी सफलता हाथ लगी हो. कांग्रेस ने आज कर्नाटक चुनाव को क्लीन स्वीप कर दिया है. पिछले पांच सालों में दूसरा मौका है जब किसी बड़े राज्य में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली हो. हांलाकी हिमाचल में भी कांग्रेस ने अपने दम पर जीत हासिल की थी. कर्नाटक की इस जीत के बाद कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. कांग्रेस कर्नाटक में 138 सीटों पर आगे चल रही है, अब काउंटिंग समापन की ओर है ऐसे में ज्यादा फेर बदल की संभावना नहीं नजर आ रही है.