दरौली – धूमधाम से मनाई गई डॉ बी आर अम्बेडकर की 132 वीं जयंती

दरौली से मुन्ना मिश्रा की रिपोर्ट

दरौली/सिवान – प्रखंड में कई जगहों पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के 132 वी जयंती 14 अप्रैल 2023 दरौली में इंकलाबी नवजवान सभा प्रखण्ड इकाई दरौली के तत्वाधान में मनाया गया जिसमें प्रखण्ड के सभी पंचायतो से लगभग 1500 सौ के संख्या में नवजवानों ने भाग लिया कार्यक्रम का सुरुआत सामुदायिक भवन दरौली थाना रोड से गुठनी चौराहा पर चौराहा से जैन स्कूल होते हुए छावनी पर छावनी से बाजार होकर थाना के बगल में चार मोहानी पर बाबा साहेब की तैल चित्र पर फूल माला पहनाकर एक सभा किया गया जिसमें दरौली विधायक सत्यदेव राम, दरौली मुखिया लालबहादुर भगत, आरवाईए राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा, खेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम,अध्यक्षता आरवाईए के प्रखण्ड सचिव लालबाबू पासवान ने भी अपना विचार रखे,जुलूस में नवजवानों ने अम्बेडकर की सम्विधान और अम्बेडकर की झाखिया भी रथ पर रखे थे नवजवानों से हाथ मे झंडा,तख्ती,कलम,रखे थे नारा भी बोल रहे थे, भाजपा भगाओ,देश बचाओ, संविधान पर हमला नही सहेंगे, नफरत की राजनीति करना बन्द करो, देश के सम्पतियों को बेचना बन्द करो, नवजवानों का रोज़गार का प्रवन्द करो,धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करो,अम्बेडकर भगतसिंह के सपनो का भारत बनाओ, जय भीम मौके पर रहे बचा भगत,इंदल भगत,राजेश शर्मा, बहारन,मिर्तुंय कुमार,मोचन राम,केदार पंडित,अरबिन्द सैनी, अरबिन्द खरवार, भोला कुमार,मनोज राम,अप्पू कुमार, संजय सिंह, अखिलेश राम, मुना कुमार, आनंद कुमार,सुरेन्द प्रसाद,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here