दरौंदा – विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें – बीडीओ

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

दरौंदा – प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत सचिव, आवास सहायक एवं स्वच्छता कर्मियों के साथ एक दिवसीय बैठक किया. बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के अंतर्गत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को बनाने में तेज़ी लाने को कहा. बता दे मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय 2 में कचरा प्रबंधन भी एक महत्वकांक्षी योजना है. चयनित पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को लगा कर पंचायतों के घरों से निकलने वाले कचरों को निपटाने को सहीं रूप देने को कहा. बैठक में मौजूद कर्मियों से कहा कि मुखिया से मिलजुल कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट एवं शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करे. इसके अलावा बीडीओ ने कहा कि लोगों को शौचालय संबंधी प्रयोग करने के लिए जागरूक करें. प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान करने के लिए चौपाल लगाएं. वही अपने आसपास के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें एवं शौचालय प्रयोग एवं शौचालय से आने के बाद साबुन से हाथ धोने के बारे में बताएं. जिस पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगा दी गई है वहां पर कचरा का उठाव निरंतर करने के लिए जागरूक करें. सुबह शाम सभी गांव में जागरूकता अभियान चलाने के लिए इवनिंग एवं मॉर्निंग फॉलो अप करें. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव प्रफुल्ल कुमार कर्ण उर्फ पप्पू कुमार, जयराम चौधरी, मोहम्मद दिलशाद आरिफ, मुकेश कुमार, खुशबू कुमारी, रंजन कुमार सुमन, श्रीराम कुमार यादव, आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार, स्वच्छता कर्मी राजीव कुमार भारती अरमान भारती,हजरत अली, सुजीत भारती, अमरजीत कुमार राम इत्यादि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here