गुठनी में 25 को होने वाले उप चुनाव के लिए मतदान कर्मियो को सौंपा चुनाव सामग्री
करीब 90 कर्मियो को 16 बूथों पर किया गया है नियुक्ती
18 मतदान कर्मियो को रखा गया है चुनाव के लिए रिजर्व
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ बिहार
गुठनी/सीवान – गुठनी प्रखंड में 25 मई को होने वाले पंचायत उप चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में है। इसके लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बीडीओ आनंद प्रकाश ने मतदान कर्मियो को चुनाव से संबंधित सामग्री सौंपा। जिसमे मतदान कर्मियो को चुनाव से जुड़े कागजात, उनका कार्ड, चुनाव खर्च, और दिशा निर्देश की कॉपी मुहैया कराई गई। इस दौरान लाउडस्पीकर से बीडीओ आनंद प्रकाश दिशा निर्देश देते हुए नजर आए। उन्होंने बताया की प्रखंड के जतौर पंचायत में 25 मई को होने वाले उप चुनाव में 16 बूथों पर 90 मतदान कर्मियो को नियुक्त किया गया है। इसके लिए एक जोन बनाया गया है। वही 8 पीसीसी की नियुक्ति भी की गई है। जबकि विशेष परिस्थितियों के लिए 18 मतदान कर्मियो को रिजर्व रखा गया है। वही बीडीओ आनंद प्रकाश खुद पूरे मतदान का लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे। और किसी भी बूथ पर होने वाली असुविधाओं के लिए रिजर्व रखी गई टीम पूरी तरह तैयार रहेंगे। बीडीओ आनंद प्रकाश ने स्पष्ट किया कि उप चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां समय पूर्व कर ली गई है। और इससे जुड़े सभी कर्मियों को समय से अपने अपने कार्यालय और चिन्हित जगहों पर जाने का निर्देश दे दिया गया है।