पंचायत उपचुनाव को लेकर आज होगा ईवीएम कमीशनिंग का कार्य
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
दरौंदा/सीवान (चौथी वाणी) – दरौंदा प्रखंड में पंचायत उप चुनाव 25 मई 2023 को होने वाला है. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के प्रांगण में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उमेश राय के नेतृत्व में मंगलवार को ईवीएम की कमिशनिंग शुरू की जाएगी. ईवीएम को मतदान के लायक बनाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. बता दें कि 09 पदो के लिए चुनाव होने है. जिसमे पंच के सभी पद निर्विरोध हो गए है. वही चार वार्ड पद के लिए ईवीएम से चुनाव होना है