गुठनी – उप पंचायत में मतदान के लिए लगी मतदाताओं की होड़
पुलिस और मजिस्ट्रेट दिन भर करते रहे मतदान की निगरानी
महिलाओं, युवाओं और युवतियों ने मतदान के लिए दिखाया उत्साह
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
गुठनी/सिवान – गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर पंचायत में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गई। इसके लिये जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देशन में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने सभी तैयारी पूर्ण कर लीं थीं। वही पंचायत उप चुनाव को लेकर जारी चुनाव अपडेट के तहत शाम 5:00 बजे तक करीब 36 पॉइंट 51% लोगों ने मतदान किया था। इस उप चुनाव में महिला 4475 और 4906 पुरुष मतदाता है। उनका कहना था कि जतौर पंचायत में कुल 9328 मतदाता शामिल है। वही 15 वार्ड वाले जतौर पंचायत में कुल 16 मतदान केंद्र बनाये गये थे। इस पंचायत में पुरुष मतदातओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से ज्यादा देखने को मिली। इस चुनाव में दो प्रत्यासी मैदान में थी जिनमें देवंती देवी और गुड़िया बेगम शामिल है।
पंचायत उप चुनाव में मतदान के लिए लगी लोगो की होड़
जतौर पंचायत में सरपंच पद के लिए हो वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जहां बदलीनुमा मौसम में लोग सुबह से ही मत देने के लिए कतारों में खड़े हो गए थे। वहीं बुथो पर मतदान के अंतिम समय तक लंबी लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान अधिकतर युवाओं में सबसे पहले मतदान करने की जल्दी दिखाई दिया। इसके लिए किसानों, दुकानदारों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के संबंध में बीडीओ आंनद प्रकाश ने बताया कि मतदान शाम तक बेहतर ढंग से संपन्न हो गया। जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक दिखाई दिया। इसके लिए सभी बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया था।