हसनपुरा :- नाद – खूंटा को ले हुए विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल

पुनीत कुमार मौर्य /एडिटर इन चिफ (बिहार)

हसनपुरा/सिवान – एमएच नगर थानाक्षेत्र के अरंडा टोला नवादा में शनिवार को नाद-खूंटा और खोप रखने को ले हुए विवाद में एक पक्ष के लोगो द्वारा दूसरे पक्ष की महिला का मारपीट कर घायल कर दिया। इसको ले पीड़ित थानाक्षेत्र के अरंडा टोला नवादा निवासी अबरार अंसारी की पत्नी नजमा खातून द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दे गांव के ही तीन लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पीड़ित ने बताया की मेरे घर के सामने अपनी जमीन में मेरा नाद-खूंटा है। शनिवार को मेरे गांव के ही अमीन अंसारी, आरिफ अंसारी और पिंटू अंसारी हाथो में लाठी-डंडा, तलवार और रड लेकर मेरे दरवाजे पर आए और गाली-गलौज देते हुए मेरा नाद-खूंटा समेत अन्य सामान फेक-फाक करते हुए अपना ख़ोप रखने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो तीनो लोगो द्वारा लाठी-डंडे तथा लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं जमीन पर गिर गई तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे चलते बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here