हसनपुरा – लहेजी से पुलिस ने 26 लीटर अंग्रेजी शराब व एक अपाची को किया जब्त
शराब धंधेबाज नारायण प्रसाद पुलिस को चकमा दे हुआ फरार
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
हसनपुरा/सिवान (चौथी वाणी) – एम एच नगर थानाक्षेत्र के लहेजी से भारी मात्रा मे विदेशी शराब के खेप के साथ एक ब्लू रंग के अपाची को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया। लेकिन शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा दे भागने मे सफल रहा है।इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की गुप्त सूचना की मिली लहेजी बाजार मे अंग्रेजी शराब की खेप प्रतिदिन उतारी जा रही है।साथ ही लहेजी निवासी स्व0 केदार प्रसाद के पुत्र नारायण प्रसाद अपने घर के पास दरवाजा के सामने अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर बिआर 29AG 0332 पर भरा हुआ मटमैला प्लास्टिक के बोरा मे बाँधा हुआ दारु एवं बैग मे रखा हुआ उतार रहा है। सूचना मिलते ही गश्तीदल सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय ने उक्त स्थल पर पहुंच देखा की नारायण प्रसाद के घर के पास एक व्यक्ति मटमैला रंग के प्लास्टिक के बोरा व काला रंग के बैग पीठ पर लिए अपाची बाइक के पास खड़ा है।पुलिस को आते देख बोरा व बैग लिए घर ने घुस दरवाजा को बंद कर लिया।काफी मशक्क़त के बाद घर का दरवाजा खोल जांच किया गया लेकिन धंधेबाज बोरा व बैग छोड़कर फरार होने मे सफल रहा।फरार शराब धंधेबाज की पहचान थानाक्षेत्र के लहेजी निवासी स्व० केदार प्रसाद के पुत्र नारायण प्रसाद के रूप मे हुआ।साथ बोरा व बैग की तलाशी करने पर 24 पीस किंगफ़िशर बियर 500 ml बारह लीटर,उत्तरप्रदेश निर्मित 8pm 180ml के सात लीटर 920 मिली लीटर,रॉयल स्टेज 06 पीस 375ml दो लीटर 250 मिली लीटर तथा इवनिंग स्पेशल विस्की 24 पीस 180ml के चार लीटर कुल 26 लीटर 490 मिलिलीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक अपाची मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।वही थानाध्यक्ष ने फरार शराब धंधेबाज व अपाची मोटरसाइकिल के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।