Home Blog

ब्रेकिंग – अपराधियों ने इलेक्ट्रिक व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर।

0

ब्रेकिंग – अपराधियों ने इलेक्ट्रिक व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर।

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

मैरवा/सीवान – मैरवा थाना क्षेत्र में व्यसायी व क्षेत्रीय ग्रामीण शनिवार को हुयी डिलेवरी ब्वाय के खौफ से उबर नही पाये की मंगलवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी। व्यवसायी मैरवा थाना क्षेत्र के उपाध्या छापर गांव निवासी स्व रामदयाल सिंह कुशवाहा का पुत्र हरेंद्र कुशवाहा है जो मंगलवार शाम अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहा था। घर के 500 मीटर की दूरी पर हथियार से लैश अपराधियों ने घेर कर गोली मारने के बाद फरार हो गये। आनन फानन में हरेंद्र कुशवाहा को मैरवा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मैरवा पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना के बाद व्यवसायियों में में दहशत का माहौल है। हरेंद्र कुशवाहा की दुकान मैरवा धाम पर है।

समाजसेवी कौशल सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंच समाजसेवियों ने किया तैल चित्र पर पुष्प अर्पित

0

समाजसेवी कौशल सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंच समाजसेवियों ने किया तैल चित्र पर पुष्प अर्पित

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

दरौंदा/सिवान – दरौंदा प्रखंड के हड़सर पंचायत के धनाडीह गांव निवासी राजन सिंह के पिता समाजसेवी कौशल सिंह का निधन 25 मई 2023 को अकस्मात हृदयगति रुकने से हो गया. बता दे कि स्व. कौशल सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे इनके लड़के राजन सिंह की सामाजिक पकड़ अच्छी है. किसी के सुख-दुःख में हिस्सेदारी बनते है. स्व. कौशल सिंह के निधन पर पूरे गांव रो पड़ा था. कौशल सिंह का श्राद्ध संस्कार सह श्रंद्धाजलि यज्ञ का आयोजन मंगलवार को हुई. कौशल सिंह के पुत्र राजन सिंह के सगे संबंधियों एवं दोस्तो ने श्राद्ध कर्म में उपस्थित हो कर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इसमें पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, डॉक्टर मंजीत रंजन, विश्वंभर सिंह, जिला पार्षद नगीना यादव, रवींद्र सिंह, बिट्टू सिंह, रणजीत सिंह, बब्लू सिंह, केशव सिंह, छोटेलाल सिंह, सरपंच छोटेलाल साह, जनार्दन सिंह, अक्षय सिंह, राजीव कुमार भारती, रवींद्र कुमार गुप्ता, आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, धीरेंद्र सिंह के साथ साथ सैकड़ो लोग पहुंचे.

प्राचिन किले को नही मिला बिरासत का दर्जा, बलुआ गाँव स्थित 125 साल पुराने किले की है कई खुबिया

0

प्राचिन किले को नही मिला बिरासत का दर्जा, बलुआ गाँव स्थित 125 साल पुराने किले की है कई खुबिया

आज भी जिले के प्राचीन इमारतों में से एक है नूरी मिया किला

बचेंद्र दीक्षित की रिपोर्ट

गुठनी/सीवान – गुठनी प्रखण्ड के बलुआ गांव स्थित जिले के सबसे प्राचीन इमारतो में से एक नूरी मिया का किला राज्य सरकार व स्थानीय अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार रहा है। आज से करीब 125 बर्ष पूर्व बने इस किले की कई खुबिया है। इस किले का सबसे रोचक तथ्य यह है कि वो पूरी तरह पत्थर व सुर्ख चुने से बना हुआ है। इस पूरे इमारत को बनाने मे कही भी ईट का प्रयोग नही किया गया है। इस किले में लगे पत्थरो को इस तरह तरासा गया है कि इनको देखने से लगता है कि आज भी वो पूरी तरह से नए है। नूरी मिया के किले का मुख्य द्वार पूर्णतया पत्थरो से बना हुआ है। साथ ही उसपर बनाई गई कला कृतियों को काफी आकर्षक ढंग से बनाया गया है। इसको देखने से लगता है कि कलाकारों ने अपनी कला का पूरा बिबरण ही मानो लिख दिया है। इसके मुख्य द्वार पर पत्थरो पर इतनी बारीक कलाकीर्ति को देखने से लगता है कि वो आज की बनी हुई है। मुख्य दरवाजे पर बनी इस कला को हिन्दू मुस्लिम एकता के रूप में भी देखा जाता है। उसके ऊपरी हिस्से पर कुछ कोड लिखा हुआ है। जिसको आज तक पढ़ा नही जा सका है। यह किला बलुआ बसुहारी मुख्य मार्ग पर स्थिति है।

अद्भुत घर जिसमे सारी सुबिधाए आज भी है मौजूद

प्राचीन नूरी मिया के किले के अंदर अद्भुत घर बना हुआ है। जिसमे लगभग 70 कमरे बने हुए है। तथा इसके अंदर लगभग 10 कुए है। प्रत्येक कुँए में ठंढे या गर्म जल की ब्यवस्था थी। यह किला करीब 3 बीघे जमीन में बना हुआ है। इसके प्रत्येक कमरे में अलग अलग खिड़किया व कलाकीर्ति बनी हुई है। करीब 125 बर्षो की लकड़ी की बनी हुई कुर्सियां, कीमती धातुओं की बनी पलँग, व अन्य बस्तुए आज भी सुरक्षित है। बताया जाता है कि इस किले को बनाने मे सैकड़ो कारीगरों ने अपनी कला से इसको सुन्दर रूप दिया। इसके मुख्य कलाकार की कला से खुश होकर राजा ने इसको अपने यह नौकरी दिया।

भुल भुलैया कमरे किले के आकर्षण का केंद्र

नूरी मिया किले की सबसे आकर्षण का केंद्र उसके कमरे है। जिसमे आने जाने के लिये दो तरह के सीढ़िया है। अगर भूल से किसी ने भी दूसरी सीढ़ी का इस्तेमाल कर दिया तो वो उसी में चक्कर लगाते रहेगा नूरी मिया किले में लगे झालरे काफी कीमती है। लोगो की माने तो पोलमाइड तथा अन्य धातुओं से बनी झालरे अगर इसको सजा दिया जाए तो किसी भी तरह की रौशनी की जरूरत नही है।

दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए लगाया गया शिविर

0

दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए लगाया गया शिविर

हड्डी रोग से संबंधित दिव्यांगों के लिए सोमवार को लगेगी शिविर

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

दरौंदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया गया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगाई गई. बता दें कि शिविर में 0 वर्ष से लेकर 18 वर्ष आयु के बच्चों के शारीरिक मानसिक जांच करने के बाद विकलांगता प्रमाण पत्र बनाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चो का यूडीआईडी कार्ड जांच उपरांत निर्गत किया जाएगा. जांच शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के दिव्यांग बच्चे पहुंचे हुए थे मंगलवार को आंख, कान, मस्तिष्क सबंधित दिव्यांग बच्चो का जांच किया गया. वही हड्डी से संबंधित रोग से ग्रसित बच्चों का जांच नहीं हो पाया. हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर नही पहुंचने पर वैसे रोगों से विकार बच्चे के लिए सोमवार को जांच शिविर लगाया जाएगा. जांच शिविर में अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर अच्छेलाल, मुज्जसम अली, शशांक कुमार, जितेंद्र कुमार, किरण देवी, सुप्रिया कुमारी, मुमताज, निधि श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, अशोक कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

समाजसेवी कौशल सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंच समाजसेवियों ने किया तैल चित्र पर पुष्प अर्पित

0

समाजसेवी कौशल सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंच समाजसेवियों ने किया तैल चित्र पर पुष्प अर्पित

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

दरौंदा। दरौंदा प्रखंड के हड़सर पंचायत के धनाडीह गांव निवासी राजन सिंह के पिता समाजसेवी कौशल सिंह का निधन 25 मई 2023 को अकस्मात हृदयगति रुकने से हो गया. बता दे कि स्व. कौशल सिंह एक सामाजिक व्यक्ति थे इनके लड़के राजन सिंह की सामाजिक पकड़ अच्छी है. किसी के सुख-दुःख में हिस्सेदारी बनते है. स्व. कौशल सिंह के निधन पर पूरे गांव रो पड़ा था. कौशल सिंह का श्राद्ध संस्कार सह श्रंद्धाजलि यज्ञ का आयोजन मंगलवार को हुई. कौशल सिंह के पुत्र राजन सिंह के सगे संबंधियों एवं दोस्तो ने श्राद्ध कर्म में उपस्थित हो कर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इसमें पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, डॉक्टर मंजीत रंजन, विश्वंभर सिंह, जिला पार्षद नगीना यादव, रवींद्र सिंह, बिट्टू सिंह, रणजीत सिंह, बब्लू सिंह, केशव सिंह, छोटेलाल सिंह, सरपंच छोटेलाल साह, जनार्दन सिंह, अक्षय सिंह, राजीव कुमार भारती, रवींद्र कुमार गुप्ता, आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, धीरेंद्र सिंह के साथ साथ सैकड़ो लोग पहुंचे.

मैरवा – विश्व पर्यावरण दिवस पर मैरवा प्रखंड परिसर में हुआ वृक्षारोपण

0

मैरवा – विश्व पर्यावरण दिवस पर मैरवा प्रखंड परिसर में हुआ वृक्षारोपण

कन्हैया कुमार पटवा की रिपोर्ट

मैरवा/सिवान – मैरवा के प्रखंड परिसर सहित सरकारी स्कूलों में सोमवार को को विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर सभी को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया गया। बीडीओ धनंजय कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी परवेज़ आलम ने संयुक्त रुप से प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया। वही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने कैम्पस में सागवान, आम, बरगद, जामुन के साथ सैकड़ो वृक्ष लगाया बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा की पेड-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना करना धोखा है बिना पेड -पौधों के हम जीवित नहीं रह सकते पेड़-पौधों से ही हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है और हमें मिलने वाली ताजी और शुद्ध हवा इनके ही माध्यम से प्राप्त होती है। थाना प्रभारी मनोज कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने कहा कि हम सभी को प्राकृतिक सुंदरता को सदैव बनाये रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वही मौके पर प्रखंड परिसर के कर्मी सहित नगर पंचायत के कर्मी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

रघुनाथपुर – विकलांग सहायक उपकरण वितरण को लेकर परीक्षण शिविर

0

रघुनाथपुर – विकलांग सहायक उपकरण वितरण को लेकर परीक्षण शिविर

पुनीत कुमार मौर्य एडिटर इन चीफ (बिहार)

रघुनाथपुर/सिवान – ग्रामीण विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने दिव्यांगो के लिए सहायक उपकरण वितरण को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में एकदिवसीय परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिले के पहली महिला सांसद कविता सिंह के पहल पर उनके निजी मद से सहायक उपकरण आवंटित होने वाले योजना को लेकर तीन सदस्यीय टीम के द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया । श्री कुमार ने बताया कि उनके आवश्यकतानुसार उन्हें आवश्यक उपकरण हेतु 140 पंजीयन भी किया गया । परीक्षण शिविर में आए दिब्यांगो को संबोधित करते श्री कुमार ने कहा कि दिवंगत के बावजूद भी आपलोगो में ऐसे बहुत लोग होंगे जो अपने घर का सारा काम करते होंगे ऐसे लोगो को मेरे तरफ से सैल्यूट । . उन्होंने स्थानीय सांसद के पहल की सराहना करते हुए कहा की समाज के दिब्यांगों के लिए बड़ा हृदय और सोच रखने के लिए सांसद महोदया निश्चित रूप से प्रशंसा के पात्र है । वही प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, मुखिया अजय बैठा, विमलेश प्रसाद, गणेश मल्लाह, अमित सिंह, रविप्रकाश तिवारी आदि ने भी सांसद के प्रयासों की सराहना किए और बताया गया की जिला से जारी पत्र के आलोक में पहले से स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके व्यापक तैयारी की गई थी । दिव्यांगो को सूचना और प्रचार प्रसार में जनप्रतिनिधियों विशेषकर मुखिया के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई ।

ब्रेकिंग – ई किसान भवन में अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण शुरू

0

ब्रेकिंग – ई किसान भवन में अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण शुरू

पुनीत कुमार मौर्य एडिटर इन चीफ (बिहार)

बड़हरिया/सिवान – प्रखंड के ई किसान भवन बड़हरिया मे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह व रवि शंकर सिन्हा के उपस्थिति में अनुदानित दर पर धान बीज वितरण किया गया। अनुदानित दर पर धान बीज जो 10 वर्ष से कम प्रभेद है। उस पर 50 प्रतिशत या 20 रुपए प्रति किलो तथा अनुदानित दर पर 10 वर्ष से अधिक प्रभेद पर 15 रुपए प्रति किलो अनुदान पर दिया जा रहा है। जिसमे स्वर्णा सब 1 और सबौर सम्पन्न बीज दिया जा रहा है। और मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंर्तगत धान का बीज 90 प्रतिशत अनुदान पर राजेंद्र मंसूरी बीज दिया जा रहा है। जिसके लिए किसान को आधार कार्ड और किसान रजिस्ट्रेशन का फोटो कॉपी तथा ओटीपी देना होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज वितरण किया जाता है।

ब्रेकिंग – पचरुखी स्टेशन यार्ड में लाइट इंजन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने दी जान

0

ब्रेकिंग – पचरुखी स्टेशन यार्ड में लाइट इंजन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने दी जान

पचरुखी से समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट

पचरुखी/सिवान – सोमवार को समय 12.20 बजे लाइट इंजन पचरुखी स्टेशन डाउन लाइन से पास कर रही थी तभी स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति लाइट इंजन के सामने कूद गया, जिसकी सूचना लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर पचरुखी को दी, सूचना पाकर दुरौधा आरपीएफ प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय साथ स्टॉफ घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखे की कि.मी. न .374/24 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हैं , थोड़ी देर में एएसआई जीआरपी सीवान उपेन्द्र कुमार सिंह अपने स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके की कार्यवाही के उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान के लिए लेकर चले गए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच आरपीएफ प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया जा रहा हैं।

बड़हरिया के विभिन्न विद्यालयों में समर कैंप शुरू

0

बड़हरिया के विभिन्न विद्यालयों में समर कैंप शुरू

पुनीत कुमार मौर्य एडिटर इन चीफ (बिहार)

बड़हरिया/सिवान – बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार से समर कैंप की शुरुआत की गई है। जिसको लेकर संबंधित विद्यालयों में शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदी आदि कर्मी के द्वारा केंद्र संचालित किया जा रहा है। वहीं शिक्षा सेवक के जिला सचिव संजय बैठा ने बताया कि समर कैंप में प्रारंभिक अक्षर, शब्द स्तर के बच्चों को शामिल किया गया है। इसके लिए बड़हरिया में 25 शिक्षा सेवक समर कैंप केंद्र का संचालन कर रहे हैं। वही जीविका से 60 केंद्र बनाया गया है। जिसके लिए63 शिक्षा सेवक लगाए गए हैं तो तालिमी मरकज से 25 शिक्षा सेवक समर कैंप का संचालन कर रहे हैं। प्रखण्ड में कुल 85 समर कैंप बनाए गए है।यह 1 माह तक चलेगा। निर्धारित दिवस में प्रतिदिन सुबह 7 से 9 तक समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि समर कैंप के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।