डॉ० वंदना मेटर्निटी तहत के रोजेदारों को कराया इफ्तार, सौहार्द को बढ़ावा देने का लक्ष्य

पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ (बिहार)

हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हिंदू परिवार ने अपने घर पर मुस्लिमों को रोजा इफ्तार कराया।जिसमें तमाम मुस्लिमों ने रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की।इस दौरान हसनपुरा नगर पंचायत के सुप्रसिद्ध चिकित्स्क डॉक्टर दिनेश प्रसाद उर्फ़ भोला प्रसाद ने अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया गया।
जिसमें कई मुस्लिमों को न्योता दिया गया।जिसमें इफ्तार पार्टी के मौके पर काफी तादाद में मुस्लिमों ने शिरकत की और हिंदू मुस्लिम दोनों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार पार्टी में इफ्तार किया। रोजा इफ्तार पार्टी के इस आयोजन से क्षेत्र में यह मैसेज दिया गया कि हिंदू मुस्लिम सब भाई भाई एक है,और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए,इफ्तार पार्टी का आयोजन कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने का काम किया हैं।इस इफ्तार पार्टी का आयोजक डॉक्टर भोला,डॉक्टर वंदना कुमारी,डॉक्टर पंकज गुप्ता व प्रसाद मेडिकल हॉल है।मौके पर सिवान से आये डॉक्टर सोहैल अहमद,कफील अहमद,मुमताज़ अहमद,प्रवेज व डॉक्टर रबियुद्दीन आदि सहित नगर पंचायत के समस्त सामाजिक कार्याकर्ता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here