पटना से उपलब्ध करवाये इंटरनेशनल फ्लाइट – शहजाद सिद्धिकी
दुबई में धूमधाम से मना उड़ीसा दिवस
समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट
दुबई – बीते बुधवार को दुबई के मशहूर ली मेरिडियन होटल में अप्रवासी भारतीयों द्वारा उड़ीसा दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया ।इस खास मौके पर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर व दुबई के बीच सीधी हवाई जहाज की सेवा शुरू हुई जिसे लेकर अप्रवासी भारतीयों में काफी खुशी देखी गई।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवान के लाल श्री लोकेश मिश्रा ने की। इस मौके पर जब कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकेश मिश्रा ने मौके पर मौजूद बिहार निवासी बड़े उद्योगपति शहजाद सिद्धिकी साहब से एक बिहारी होने के नाते इस पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने दिल को छू लेने बाली एक ऐसी बात कही की जो कही न कही हमारे बिहार में शासन कर रहे राजनेताओं के मुंह पर एक करारा तमाचा है। उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए बिहार सरकार के रहनुमाओं से यह मांग किया कि बिहार में इंटरनेशनल फ्लाइट कब शुरू होगा ,बिहार के तीन लाख से भी अधिक अप्रवासी निवासियों को सीधे बिहार की उड़ान की सुविधा कब उपलब्ध होगी।
उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि हम जब घर जाने की सोचते है तो हमे किसी अन्यत्र जगह का टिकट लेकर जाना पड़ता है यूएई से तो हम 3 घण्टे में इंडिया पहुंच जाते है पर वहां जाकर हमे अपने प्रान्त बिहार पहुँचने में 8 से 10 घंटे लग जाते है।उन्होंने इस मौके पर बिहार में पिछले 33वर्षों से शासन कर रहे राजद,जदयू व भाजपा के नेताओ को आइना दिखाते हुए कहा कि आप जातिगत राजनीति में उलझे है इसे छोड़कर आप झारखंड, ओडिसा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की प्रशासनिक क्षमता को देखिए और इस पर गौर करते हुए पटना या बिहार में कही भी कम से कम एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू करवाइए जिससे कि बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले कामगारों को अपने घर तक पहुंचने में सुगमता उपलब्ध हो।इस कार्यक्रम में मौके पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के निजी ओएसडी श्री वी के पांडियन समेत कई अन्य गणमान्य अप्रवासी भारतीय मौजूद थे।ज्ञात हो कि लोकेश मिश्रा अपने ही सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के निवासी है और विगत कई वर्षों से दुबई में रह रहे है परन्तु आज भी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए है।वह दुबई के सोनापुर इलाके में अपनी मिट्टी से जुड़ी खुशबु व स्वाद भी अप्रवासी बिहारियों को उपलब्ध करवाने का कार्य अपने भोजपुरिया रेस्टोरेंट के माध्यम से करते आ रहे है।साथ ही वह सदैब अप्रवासी भारतीयों को यूएई में आ रही परेशानियों से निपटारा दिलवाने में भी अपने सहयोगियों व संस्था के साथ मिलकर मदद को तत्पर रहते है।