खतरे की दावत दे रहा है, बिजली का जर्जर तार

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

पचरुखी/सीवान(चौथी वाणी) – भीषण गर्मी में बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। इसका मुख्य कारण सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति वाले कई गांवों में जर्जर तार और पोल का मरमती नहीं होना है। आलम तो यह है कि कई जगहों पर हाई वोल्टेज का तार खतरे की दावत दे रहा है। तार जमीन के सतह से पांच फुट तक करीब आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here