आंधी-तूफान और ठनका से बचाव के बारे में जाना
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
रघुनाथपुर/सीवान (चौथी वाणी) सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के सभी स्कूलों में मई महीने के इस तीसरे शनिवार को आंधी-तूफान और ठनका से बचाव के बारे में बच्चों को बताया गया। इस दौरान मॉकड्रिल भी किया गया। इससे संबंधित फोटो विभागीय स्तर पर बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया गया। डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने इस संबंध में निर्देश भी दिया था।