मैरवा – बारिश से किसान में प्रारंभिक खेती की क्रियाओं में तेजी
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ बिहार
मैरवा/सीवान – रात में हुई तेज बारिश से किसानों में खुशी की लहर जगी है । कृषि विज्ञान केंद्र, भगवानपुर हाट, सिवान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया की प्री मानसून से हुई बरसात से खेती की प्रारंभिक क्रियाओं में तेजी आएगी। किसानो को सुझाव देते हुए बताया कि पूर्व में लगे फसलों के लिए यह वर्षा जीवन रक्षक का काम करेगी जैसे मूंग की फसलों में अधिक तापमान एवं असिंचित दशा में खेती की गई फसलों में वनस्पतिक अवस्था या कुछ फसलों की फली अवस्था में सिंचाई नहीं करने से फसलें सूख रही थी जिससे इस वर्षा से फसलों की उपज में वृद्धि निश्चित रूप से बढ़ेगी। उड़द तिल, सूर्यमुखी की फसलों की अच्छी वनस्पतिक विधि के साथ अच्छा मुनाफा, साथ ही सब्जी फसलों एवं बागवानी फसलों में फायदेमंद होगा। तेज हवा आंधी के कारण आम की फसलों के गिरने से नुकसान हुआ है।
किसानों को मूंग, उड़द की फलियों के तुराई के उपरांत सुरक्षित भंडारण करने की सलाह दी। साथ ही खेतों की जुताई कर किसान भाई हरी खाद के उद्देश्य से ढैचा भी लगा सकते हैं और समय अनुसार धान की नर्सरी एवं डीएसआर की बुवाई कर सकते हैं।