मैरवा के मजदूर का चेन्नई में बिजली के करेंट लगने से मौत
मजदूर के मौत की सूचना मिलते के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
मैरवा/सीवान – मैरवा थाना क्षेत्र के एक मजदूर का चेन्नई में कंपनी में कार्य करने के दौरान बिजली करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। यह घटना रविवार की सुबह की बतायी जा रही है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के फ्रछुवा गांव निवासी स्व पति राजभर के 40 वर्षीय पुत्र परदेशी राजभर है। वही मौत की सूचना रविवार को दोपहर में मिलने के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गया। जबकि सोमवार की रात मजदूर का शव गांव पहुंचते ही मृतक के परिजनों में और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मजदूर की मौत के सूचना मिलने के बाद सभी लोगो की आँखे नम हो गयी थी। वही सूचना पर पहुंचे मुखिया अजय भास्कर चौहान ने परिजनों को कबीर अंत्योष्टि मद से 3 हजार रुपया दिलवाते हुए शव का दाह संस्कार करवाया। उन्होंने सरकार से और कम्पनी से 5 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिलाने की मांग किया। मृतक चेन्नई में बेल्डिंग का काम करता था। जो कंपनी में काम करने के दौरान करेंट लगने से अचानक घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी। वही मृतक के परिजनों का कहना था कि परदेशी राजभर गांव आने के लिए 24 मई यानी मंगलवार को ट्रेन का टिकट करा चुका था। और अपने परिजनों से फोन करके सूचना दिया था की मैं ट्रेन से जल्द घर आ रहा हु। लेकिन रविवार को ही उसकी मौत बिजली करेंट से हो गई। जिससे वह नही आकर उसका शव गांव पहुंचा। परदेशी राजभर अपने परिवार का एककौता कमाऊ सदस्य था। उसके छोटे छोटे तीन बच्चे है। जो अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़कर चला गया। मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर रोते बिलखते नजर आ रही थी। उसके चीख से पूरा गांव गमगीन हो गया था।