पचरूखी :- डॉ.भीमराव अंबेडकर की स्थाई प्रतिमा पचरुखी प्रखंड परिसर में बनेगा – त्रिलोक सिंह पटेल

पचरूखी/सिवान – बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का स्थाई मूर्ति पचरुखी प्रखंड परिसर में लगाने हेतु, भाजयुमो सिवान के जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल ने अंचलाधिकारी पचरुखी को ज्ञापन देकर एनओसी की मांग किया है इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव एवं त्रिलोकी सिंह पटेल भी उपस्थित रहे! त्रिलोकी सिंह पटेल ने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस 14 अप्रैल एवं पुण्यतिथि 6 दिसंबर के अवसर पर पूरे देश में त्यौहार की तरह कार्यक्रम मनाया जाता है! परंतु पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोग एवं उनमें आस्था रखने वाले लोग मायूस रहते हैं! डॉक्टर अंबेडकर जी अपने बौद्धिकता एवं अथक परिश्रम से इस देश का संविधान लिखा जिसके बदौलत सभी जाति धर्म के लोगों को न्यायपालिका विधायिका और कार्यपालिका में एक सम्मान भागीदारी मिल रही है.

श्री पटेल ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में अंबेडकर जी ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त किए थे आज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है कि मेरा और आपका अतीत चाहे जैसा हो, चाहे कितना भी पिछड़ा हो यदि पढ़ने की आपके अंदर दृढ़ इच्छा हो एवं सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की दृढ़ इच्छा हो तो आप कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं! बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए हुए व्यवस्था से ही आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी मुखिया सरपंच, जिला पार्षद, विधायक, एवं सांसद बनने की सपना देख सकता है! सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक बनने का ख्वाब देख सकता है! ऐसे महान सपूत क्या हमारे पूरे पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी एक प्रतिमा नहीं है.

अंचलाधिकारी पचरुखी द्वारा एनओसी मिलते ही आम जनता के कर्म दान एवं अर्थ दान से स्थाई प्रतिमा का कार्य चालू करा दिया जाएगा! बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के यादगार में साल में कम से कम 2 बार भव्य कार्यक्रम पचरुखी प्रखंड परिसर में भी किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here