सिवान – विशेष छापेमारी अभियान में 21 गिरफ्तार
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
सिवान – मंगलवार को सिवान उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों से ड्रोन एवं स्वान दस्ता की मदद से बीस हजार किलोग्राम शराब को नष्ट किया। जबकि शराब पीने के आरोप में 14 एवं शराब बेचने के आरोप में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि समाहर्ता के आदेश के आलोक में मद्यनिषेध नीति के सफल के लिए छापेमारी की गई। इसमें शराब पीने और बेचने के आरोप में 21 लोगों गिरफ्तार किया गया।