सिवान डीएम ने किया पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण

सिवान – हसनपुरा नगर पंचायत के बजट पेश की दूसरी बैठक भी हुई स्थगित

12 वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति के कारण लगातार बजट पेश की दूसरी बैठक हुई स्थगित

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)

हसनपुरा/सिवान – नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के परिसर मे सोमवार को बजट पेश करने की तिथि निर्धारित की गई थी।लेकिन कुछ वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति के कारण लगातार दूसरी बैठक को कोरम के आभाव का हवाले देकर स्थगित कर दिया गया है।इस बैठक मे नगर पंचायत हसनपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र प्रसाद व सभापति बेबी गुप्ता के नेतृत्व मे विकास कार्यो को लेकर व सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के उपस्थिति मे बैठक आहूत की गई थी।लेकिन कुछ वार्ड वार्षद की नाराजगी के कारण बैठक मे अनुपस्थित नही हो सके।इस बाबत ईओ श्री प्रसाद ने कहा की लगातार तिन बैठक मे अगर वार्ड पार्षद अनुपस्थित नही होते है तो वार्ड पार्षद का सदस्य्ता जाने का प्रवाधान है,बोर्ड मेंबर के कहने पर ही बैठक आयोजित की गई थी।अगर तीसरे मीटिंग मे कोई वार्ड सदस्य नही आते है तो बजट पेश करने के बारे मे विचार विमर्श किया जायेगा।साथ ही जिन वार्ड पार्षद को कोई दिक्क़त है तो मीटिंग मे आये और समस्या से अवगत कराये हर सम्भव समस्या की दूर करने का प्रयास किया जायेगा।

नगर पंचायत की जनता खुद को ठगा हुआ कर रही है महसूस

नगर पंचायत हसनपुरा की जनता की माने तो विगत जीते हुए सभी जनप्रतिनिधि को चुनाव जीते हुए लगभग चार महीना खत्म होने को है मगर अभी तक सिर्फ मीटिंग किया जा रहा है।विकास कार्यो पर चर्चा नही किया जा रहा है और न ही विकास की मुद्दों पर कार्य किया जा रहा तो।जिससे नगरवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

क्या कहते है अनुपस्थित उपचैयरमेन व वार्ड पार्षद

बजट पेश करने की बैठक मे अनुपस्थित उपचैयरमेन कुलशूम निशा,वार्ड पार्षद ज्ञानती देवी,रौशनी खातून,सद्दाम अली,फरजाना खातून,मेराज अहमद,सीता कुमारी,मोहम्मद इस्माइल,मीना देवी,गीता देवी,नदीम अहमद व शौक़त अली ने कहा की साढे ग्यारह समय का समय था हम सभी लोग कार्यालय मे उपस्थित थे लेकिन एक घंटा इंतजार किया और किसी अधिकारी या चैयरमेन का नही होने के कारण हमलोग वापस चले गये।पिछला मीटिंग भी चैयरमेन बेबी गुप्ता की अनुपस्थिति के कारण स्थगित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here