रामगढा के समीप चोरी गई बाइक हुई बरामद

पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ बिहार

दरौंदा/सीवान (चौथी वाणी) – थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल रामगढा के समीप चोरी गई अपाची मोटरसाइकिल पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि सारण जिले के बनियापुर निवासी संतोष राय पिछले माह अपने ससुराल दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत के मर्दनपुर गांव में मोटरसाइकिल से आये थे। ससुराल से ही उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस मामले में दरौंदा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here