हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड संख्या 6 मे शांतिपूर्ण माहौल मे हो रहा उपचुनाव हुआ सम्पन्न
पुनीत कुमार मौर्य एडिटर इन चिफ (बिहार)
हसनपुरा/सिवान – प्रखंड के हरपुरकोटवा पंचायत के वार्ड संख्या छ मे प्रशासन की कड़ी चौकसी के बिच उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल मे कराया गया, इस दौरान हसनपुरा प्रखंड के बीडीओ राजेश्वर राम, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने मतदान केंद्र पर मुस्तैद दिखे तथा वोटरों को कतार मे खड़े रहने को कहा। मतदान पर सभी वोटर अपना अपना पहचान पत्र लेकर कतार मे खड़े रहे। ज्ञात होकि उपचुनाव का मतदान केंद्र टरवा मध्य विधालय पर बनाया गया था