जीपीडीपी 2023 -24 के निर्माण को ले कार्यशाला का आयोजन

पुनीत कुमार मौर्य/एडिटर इन चिफ (बिहार)

रघुनाथपुर/सीवान – रघुनाथपुर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पुनम कुमारी के नेतृत्व में पंचायत सभागार में सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस पाठशाला में सभी मुखिया, पंचायत स्तरीय कर्मी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सह आईटी सहायक और विभिन्न विभागो के लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी भी मौजूद रहे। श्रीमती कुमारी ने बतायी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के निर्माण के लिए थीम वार योजना लिए जाने पर चर्चा हुई। पंचायती राज विभाग के द्वारा कुल 9 थीम्स पर पंचायतों में योजनाएं संचालित करने संबंधी निर्देश प्राप्त है। इसके लिए गरीबी मुक्त आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक न्याय व सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशाशित गांव और महिला हितैषी गांव सहित 9 थीम्स निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत योजनाओं का संचालन किया जाना है। इस विषय पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

मौके पर मुखिया रांधा कुमार साह, अजय बैठा, विनोद कुमार सिंह, फिरोज खान, चन्दन पाठक, राकेश सिंह, गणेश मल्लाह, आरती देवी, बबिता देवी, प्रतिनिधि अमित सिंह, अवधकिशोर शर्मा, सत्येन्द्र राम, अंगद तिवारी, ब्रजेश दास, राजू सिंह, पंचायत सचिव जनकदेव राम, नंदलाल दास, सूर्यप्रकाश रजक, सुजीत कुमार, जयप्रकाश, चंदन कुमार, प्रखंड समन्यवक वीरेन्द्र यादव, तकनीकी सहायक सुजाता कुमारी, विधान केसरी, राजेंद्र पाण्डेय, लेखहपाल जमीला खातून, राजकुमार रजक, सुमित सिंह, कपिल राम, कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार, नागेन्द्र कुमार यादव, संजय शर्मा, पप्पू पासवान, अजय सिंह, शशिकांत सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here