दरौली में सड़क दुर्खटनां में युवक की मौत
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था युवक
पुनीत कुमार मौर्य / एडिटर इन चिफ (बिहार)
दरौली/सीवान (चौथी वाणी) दरौली थाना क्षेत्र के बेलॉव गांव निवासी 16 वर्षीय नवयुवक की रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बेलाव निवासी चंदन बैठक के 16 वर्षीय पुत्र राजन बैठा के रूप में हुई है। वही ग्रामीणों का कहना था कि युवक अपने गांव बेलॉव से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए असाव जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। वही सूचना मिलने के बाद पिता आनन-फानन में घायल पुत्र को मैरवा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डोक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही इस संबंध में पीएसआई संजीत कुमार ने बताया कि देर रात करीब 2:30 इसकी सूचना थाना को मिला। जिसके बाद मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।