सिवान न्यूज़ डॉट कॉम बनाने का उद्देश्य:-
Siwan News .com बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि सिवान जिला का नाम पूरे विश्व में प्रचलित है. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ बिहार के सिवान जिला के जीरादेई गांव के रहने वाले थे. उन्होंने एक छोटे से गांव जीरादेई से चलकर सिवान जिला का नाम विश्व पटल पर रखा.
सिवान जिले के पूरी जनसंख्या लगभग 350000 के आसपास है. सिवान जिले में मुख्यता हिंदी भोजपुरी और इंग्लिश भाषा बोली जाती है.
सिवान न्यूज़ डॉट कॉम का news network:-
Siwan News .com के माध्यम से हम सिवान जिला ही नहीं बल्कि सिवान जिला के आसपास के लोगों तक सिवान में घट रही गतिविधियों को आसानी से पहुंचाने का एकमात्र साधन है.
सिवान जिला में 19 प्रखंड है. जिसमें प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है. छोटी-बड़ी घटनाओं को प्रमुखता से दिखाने के लिए हमने SiwanNews.com का developmet कराया. portal के माध्यम से सिवान के वर्तमान तथा भविष्य को बताने का काम करेंगे.
सिवान जिला एक नजर :-
आपको बता दें कि सिवान जिले में कुल 2 संसदीय क्षेत्र है तथा 6 विधानसभा क्षेत्र है.
मुख्य उद्देश्य है कि जिले में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य सेक्टर में हो रहे भ्रष्टाचार अवैध वसूली को रोकने के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैनात रहेंगे और हम यह प्रयास करेंगे कि हर एक गरीब व्यक्ति का उसका हक मिले. सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया हर सुविधा को हर एक गरीब तक सही से पहुंचाना मेरा पहला प्राथमिकता रहेगी.
सिवान जिला वासियो के लिए:-
सिवान वासियों को मेरा पुनः प्रणाम. मैं पुनीत कुमार आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सिवान जिला में छोटी-बड़ी घटनाओं पर मेरी पहली नजर रहेगी. मेरा पहला प्राथमिकता यह रहेगा कि हर छोटी-बड़ी घटनाओं को सबसे पहले आप तक पहुंचाया जाए. किसी भी विभाग में अवैध वसूली को रोकना, लोगों का हक दिलाने तथा समाज में हो रहे हर गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाना मेरा पहला प्राथमिकता रहेगा. जिससे हमारा सिवान बहुत आगे बढ़ेगा. सिवान के साथ-साथ हम सभी भी आगे बढ़ेंगे.
आपका सुझाव सादर आमंत्रित हैं